Meerut News: मेरठ में बड़ी मात्रा में खेत में मिले गौवंश के अवशेष | UP News

2022-12-22 1



#meerutnews #upnews #cattlebreed

मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र की रिठानी चौकी क्षेत्र के ग्राम जैनपुर में बड़ी मात्रा में गो तस्करों के द्वारा गो हत्या की गई जिनके अवशेष ईख के खेत मे मिले जिसकी सूचना जैनपुर के ग्रामीणों ने बजरंग दल के महानगर सह प्रचार प्रमुख अंकित गोयल को दी वह अपने कार्यकर्ताओं को लेकर उक्त घटनास्थल पर पहुंचे गौ माता के अवशेषों को देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए मौके पर थाना प्रशासन सीओ बृजेश कुमार व परतापुर थानादयक्ष रामफल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंकित गोयल ने प्रशासन को सख्त लहजे में कहा कि या तो प्रशासन इन गौ तस्करों को पकड़कर इन पर सख्त कार्रवाई करें नहीं तो बजरंग दल ऐसे लोगों पर जो की हिंदू भावनाओं एवं उनके मान बिंदुओं पर कुठाराघात करते हैं उनको सबक सिखाने में सक्षम है इस पर सभी बजरंगदल के कार्यकर्ता घटना को खोलने की एवं जिन्होंने गोहत्या की है उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग पर पड़ गए

Videos similaires